ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के हालात पर मंगलवार को गृह मंत्री राजनाथ ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। गृह मंत्री ने सुरक्षाबलों से स्पष्ट कहा है कि वे उपद्रवियों और आतंकियों के साथ कोई ढिलाई न बरतें। लेकिन आम नागरिकों के साथ बर्ताव नरम होना चाहिए। गृह मंत्रालय को खुफिया ब्यूरो ने जानकारी दी है कि सीमापार से करीब 60 से 70 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं। गृह मंत्री ने सुरक्षाबलों को घुसपैठ से अतिसतर्क रहने को कहा है। उरी और पुंछ सेक्टर में घुसपैठ के बारे में भी गृहमंत्री ने जानकारी हासिल की। बैठक के दौरान घाटी में मौतों का सिलसिला न थमने पर चिंता दिखी। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृहसचिव राजीव महर्षि, आईबी, राॠ प्रमुख और अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में गृह मंत्री ने सुरक्षा बलों को हो रहे नुकसान को कम करने की रणनीति पर भी चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि राजनाथ ने बडगाम में ताजा हिंसा के बाद अन्य इलाकों में चौकसी बढ़ाने को कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग हिंसा का रास्ता अपना रहे हैं, उनके साथ नरमी नहीं की जाएगी। अलगावादियों की हर हरकत पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि खुफिया ब्यूरो ने जानकारी दी है कि बलूचिस्तान और पीओके पर प्रधानमंत्री के बयान के बाद पाक समर्थित आतंकी गुट अलगाववादियों की मदद से कश्मीर में हालात बद से बदतर करने की रणनीति बना रहे हैं। पाकिस्तान एजेंसियों के निर्देश पर काम कर रहे आतंकी गुट कश्मीर में सुरक्षा बलों को ज्यादा से ज्यादा निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान में बौखलाहट को देखते हुए बीएसएफ को कुछ इलाकों में बटालियन की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। सीमापार से घुसपैठ रोकने के लिए घुसपैठियों को देखते ही गोली मारने और कवर फायर होने की स्थिति में ठोस जवाब देने के भी निर्देश दिए गए हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सरकार की रणनीति बहुत स्पष्ट है। पाक समर्थित अतंकवाद को कुचलने के लिए हरसंभव कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाने की जरूरत होगी तो सरकार इसके लिए भी तैयार है। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री का सर्वदलीय बैठक में पीओके को लेकर बयान और लाल किले से भाषण को सरकार की रणनीति का स्पष्ट संकेत माना जाना चाहिए। सरकार आतंकवाद के मुद्दे पर पूरी तरह से आक्रामक रणनीति अपनाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख