ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने के लिए कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि विपक्षी दल को प्रधानमंत्री के ‘प्रेरणादायी’ एवं ‘समग्र’ संबोधन की निंदा करने की बजाय पाकिस्तान एवं कश्मीर में उसके हस्तक्षेप की भर्त्सना करनी चाहिए। नायडू ने लालकिले की प्राचीर से मोदी के 93 मिनट के भाषण की सराहना करते हुए इसे ‘उत्तम, प्रेरणादायी एवं समग्र’ करार दिया जिससे युवाओं में आशाएं बंधी हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे कांग्रेसी मित्रों ने पाकिस्तान और कश्मीर में उनके हस्तक्षेप की भर्त्सना करने के बजाय प्रधानमंत्री के भाषण की भर्त्सना करने में तत्परता दिखाई।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री का उत्तम, प्रेरणादायी एवं समग्र भाषण। इससे हमारी युवा पीढ़ी में काफी उम्मीदें बंधी हैं।’ कांग्रेस ने मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपने स्वाधीनता दिवस संबोधन में बलूचिस्तान का मुद्दा उठाकर पाक अधिकृत कश्मीर पर भारत के दावे को बर्बाद किया है। कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘पीओके हमारा अधिकार, हमारा हक है। हम इसका समर्थन करते हैं। किन्तु बलूचिस्तान को लाकर आपने हमारे मामले को बिगाड़ दिया..हम पीओके पर अपने मामले को बर्बाद करने जा रहे हैं।’

70वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने पीओके, गिलगिट एवं बलूचिस्तान की चर्चा की तथा कहा कि इन इलाकों के लोगों ने उनके मुद्दे उठाने के लिए उनका आभार जताया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख