ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल बढ़ी हुई है। हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस को अब उनके 'इंडिया' गठबंधन के सहयोगी आईना दिखा रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बाद अब शरद पवार गुट के नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी कांग्रेस को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा से कांग्रेस को सबक़ लेना चाहिए।

एनसीपी (एसपी) नेता अनिल देशमुख ने कहा, ''हरियाणा में कांग्रेस 'इंडिया' गठबंधन के साथ लड़ती तो शायद नतीजे अलग हो सकते थे। जो गलती हरियाणा में की गई है, वो गलती हम महाराष्ट्र में नहीं होने देंगे।

महाराष्ट्र में एमवीए में कोई विवाद नहीं होगा: अनिल देशमुख

उन्होंने आगे कहा, ''उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) और उनके नेता संजय राउत ने भले ही आज कांग्रेस को कहा हो कि अगर अकेले चुनाव लड़ना है तो बताएं लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि महाराष्ट्र में एमवीए में कोई विवाद नहीं होगा। हम साथ में मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।''

पीएम मोदी के आरोप गलत: अनिल देशमुख

शरद पवार गुट के नेता ने कहा, ''उद्धव ठाकरे की शिवसेना मुख्यमंत्री पद और सीएम का चेहरा घोषित करने की मांग कर रही हैं, लेकिन शरद पवार साहब ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव के बाद ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय होगा। यही हमारी पार्टी की भूमिका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल कांग्रेस और सहयोगी पार्टियों पर आरोप लगाए, लेकिन यह सरासर ग़लत है। हम कोई देश विरोधी साज़िश का हिस्सा नहीं है।

सीट बंटवारे पर क्या बोले अनिल देशमुख?

उन्होंने ये भी कहा, ''महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर आज हमने सात घंटे बैठक की। अभी भी क़रीबन 15 फ़ीसदी (40/45 ) सीटों पर बातचीत अटकी है। हमें विश्वास है कि हम राज्य स्तर पर ही इसका फ़ैसला कर लेंगे। वरिष्ठ नेता तक बात पहुंचने नहीं देंगे।

एनसीपी (एसपी) नेता ने आगे कहा, ''हमारी बहुत ही सकारात्मक तरीके से चर्चा हुई। 288 सीटों में से 15 फ़ीसदी सीटों पर अभी चर्चा शुरू है। अन्य सीटों पर चर्चा लगभग पूरी हो चुकी है। इसी के साथ-साथ सहयोगी दलों के साथ भी आने वाले दिनों में चर्चा की जाएगी।''

आपको बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस की शर्मनाक हार के लिए इंडिया गठबंधन के घटक आम आदमी पार्टी ने भी हरियाणा में बीजेपी की जीत के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख