नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा कथित तौर पर भारतीय चरवाहों को रोकने और उनसे बहस करने का दावा किया है। इस दावे के साथ कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर (एक्स) हैंडल से एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें चीनी सैनिक चरवाहों से बहस करते और उन्हें रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं चरवाहे भी अपने जानवरों के साथ दिखाई दे रहे हैं.
सरकार चीन को कड़े लहजे में दे संदेश: कांग्रेस
लद्दाख में भारतीय चरवाहों को रोकने और उनसे बहस करने के वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी ने लिखा है, 'चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब लद्दाख से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में चीन के सैनिक हमारी जमीन पर चरवाहों को जाने से रोक रहे हैं। चीन के सैनिकों की चरवाहों से झड़प भी हुई।'
वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस पार्टी ने सवालिया लहजे में कहा, 'आखिर चीन की हिम्मत कैसे हो रही है? हमारी जमीन पर पैर रखने की इनकी जुर्रत कैसे हुई?'
इसी के साथ कांग्रेस पार्टी ने तंज कसते हुए लिखा, 'क्या इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी चीन को क्लीन चिट देते हुए कहेंगे कि कोई घुसा नहीं है।' तंज के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने सरकार से अपील करते हुए कहा, 'सरकार को इस नापाक हरकत पर चीन को कड़े लहजे में संदेश देना चाहिए।'