नई दिल्ली/पटनाः बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर गुरुवार (25 जनवरी)को पूरे दिन सियासी अटकलें लगाई जाती रही। इस बीच बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली पहुंचे और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बैठक के बाद नीतीश कुमार को लेकर बातचीत से सम्राट चौधरी ने इंकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा की तैयारी को लेकर चर्चा हुई है। नीतीश कुमार को लेकर कोई बात नहीं हुई है।‘‘ वहीं विजय सिन्हा ने भी कहा कि नीतीश कुमार को लेकर कोई बात नहीं हुई।
बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, विनोद तावड़े, सुशील मोदी, विजय सिन्हा, बिहार के संगठन मंत्री भिखु भाई दलसानिया, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी, बीजेपी के बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र मौजूद थे।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार को उनके राजनीतिक कद के अनुसार विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) में स्थान नहीं मिलने के कारण जेडीयू नेता नाखुश हैं।
जेडीयू ने क्या इंकार किया
हालांकि जेडीयू इससे सार्वजनिक तौर पर इंकार करती रही है। गुरुवार को ही केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सभी सलामत है।
इस बीच नीतीश कुमार के बीजेपी से गठजोड़ करने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बिहार के एक बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी अपनी भविष्य की राजनीतिक अनिवार्यताओं को ध्यान में रखकर कदम उठाएगी, न कि अतीत की कड़वाहट से। हालांकि, उन्होंने कहा कि ;गठबंधन के संबंध मेंद्ध कोई भी निर्णय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व लेगा।
बीजेपी पाले में करने की है इच्छुक
बीजेपी नीतीश कुमार को अपने पाले में करने की इच्छुक दिख रही है। खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित अमित शाह ने हाल में एक इंटरव्यू में नीतीश कुमार के बीजेपी खेमे के साथ जुड़ने की संभावना के संकेत दिए थे।