ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि संसद में वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (जीएसटी) को पारित नहीं कराने के लिए सरकार उसे ‘जिम्मेदार ठहरा’ रही है जबकि वास्तव में आरएसएस ने इस पर रोक लगाई है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने हमेशा जनहित के सुधारों का समर्थन किया है। कांग्रेस जीएसटी लेकर आई, हम जीएसटी के समर्थक रहे हैं। जीएसटी पर आरएसएस ने रोक लगा रखी है। इसलिए भाजपा नहीं चाहती कि जीएसटी पारित हो और केवल आरोप लगा रही है।’ उन्होंने कहा कि 18 फीसदी की सीमा के समाधान तक पहुंचना है ताकि लोगों पर कर का ज्यादा बोझ नहीं पड़े और विवाद समाधान व्यवस्था बनानी होगी और जीएसटी का कांग्रेस समर्थन करेगी। उनसे पूछा गया था कि वर्तमान व्यवस्था में क्या सरकार जीएसटी विधेयक पारित करा सकेगी। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी जीएसटी का समर्थन करेगी। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को दो..तिहाई बहुमत मिलने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘विचारधारा के स्तर पर हम भाजपा से अलग हैं लेकिन हमने हमेशा ऐसे मुद्दों का समर्थन किया है जो लोगों के लिए फायदेमंद हों। हम जीएसटी का समर्थन करेंगे।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख