ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ‘लोगों के फैसले’ को ‘पूरी विनम्रता’ से स्वीकार करती है और नतीजों का आत्मविश्लेषण किया जाएगा। येचुरी ने ट्वीट किया, ‘हम पश्चिम बंगाल के लोगों के फैसले को पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं। सभी कामरेडों, समर्थकों और उन लोगों का आभार जो हमारे साथ खड़े रहे।’ उन्होंने कहा, ‘हम नतीजों का आत्मविश्लेषण करेंगे। यह एक चुनौती है जिसका हम पूरी अपनी शक्ति से मुकाबला करेंगे। लाल सलाम। ’ उधर केरल विधानसभा में पार्टी नीत गठबंधन एलडीएफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत की ओर अग्रसर हो रहा है और सभी की निगाहें माकपा की ओर हैं कि सरकार का नेतृत्व कौन करेंगे। चुनाव अभियान के दौरान एलडीएफ ने किसी नेता को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं किया था। मोर्चा का कहना था कि इसका फैसला चुनावों के बाद किया जाएगा। राज्य के शीर्ष पद के लिए वीएस अच्युतानंदन और पिनयरी विजयन को संभावित के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों नेता भारी अंतर से निर्वाचित हुए हैं। माकपा सूत्रों के अनुसार एक या दो दिन में पार्टी नेतृत्व की बैठक में विधायक दल के नेता का चयन होगा।

गठबंधन में भाकपा, एनसीपी और जद एस भी शामिल हैं। भाकपा ने कहा कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री के बारे में माकपा फैसला करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख