ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग में कथित रिश्वतखोरी की ओर उनका ध्यान खींचा और इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। सिंह ने मोदी को लिखे पत्र में राज्य स्वास्थ्य विभाग में कथित भ्रष्टाचार, ‘नकली दवाओं’ की बिक्री’ और ‘खराब गुणवत्ता’ वाले चिकित्सकीय उपकरणों के मामले की जांच और ‘गड़बड़ी करने वालों’ के खिलाफ कार्रवाई किए जाने मांग की। सिंह ने पत्र में लिखा, ‘मुझे भरोसा है कि आप (मोदी) इसकी जांच कराएंगे और तत्काल कार्रवाई करेंगे। आखिरकार आपने ‘ना खाउंगा ना खाने दूंगा’ का वादा किया है। आपने व्यापमं घोटाले में हमारी ओर से विरोध दर्ज कराए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। हम इस मामले में आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार करेंगे।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख