नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज परीक्षा 2015 का परिणाम घोषित कर दिया। दिल्ली की टीना डाबी ने सिविल परीक्षा को टॉप किया है जबकि जम्मू-कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यूपीएससी की इस परीक्षा में दिल्ली के जसमीत संधू ने तीसरा, वाराणसी की अर्तिका शुक्ला चौथा और कानपुर के शशांक त्रिपाठी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है। गौरतलब है कि फाइनल मैरिट लिस्ट दिसंबर 2015 में हुई लिखित परीक्षा और मार्च-मई 2016 में हुए इंटरव्यू के आधार पर बनाई गई है। पास हुए परीक्षार्थियों में से 1078 को आईएएस के तौर पर नियुक्ति किया जाएगा। इनकी नियुक्ति भारतीय विदेश सेवा ( आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप 'ए' और ग्रुप 'बी' में की जाएंगी। अपने पहले ही प्रयास में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली 22 साल की टीना ने लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक किया है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह मेरे के लिए गर्व करने वाला क्षण है।’ दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले से ताल्लुक रखने वाले 23 वर्षीय अतहर का लोकसेवा परीक्षा में यह दूसरा प्रयास है।
साल 2014 के अपने पहले प्रयास में उन्होंने भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) हासिल किया था और फिलहाल लखनऊ में भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। अतहर ने कहा, ‘मेरा सपना साकार हो गया। मैं लोगों की बेहतरी के लिए काम करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने जम्मू-कश्मीर कैडर का चुनाव भी किया है। मुझे वहां काम करने का मौका मिला तो खुशी होगी। मुझे लगता कि मेरे राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की बहुत गुंजाइश है।’ लोकसेवा परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल करने वाले जसमीत के पिता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में काम करते हैं। उन्होंने अपनी कामयाबी के लिए अपने माता-पिता और शिक्षकों का आभार प्रकट किया है। जसमीत ने कहा, ‘यह सब मेरे परिवार, मित्र और मुकुल पाठक सर (कोचिंग शिक्षक) की वजह से संभव हुआ कि मैंने इस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया।’ वह साल 2014 में भी लोक सेवा परीक्षा में सफल हुए थे और भारतीय राजस्व सेवा के लिए चुने गए थे। फिलहाल वह फरीदाबाद स्थित राष्ट्रीय सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क एवं नारकोटिक्स आकदमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह उनका चौथा प्रयास था। यूपीएससी ने कहा कि इस बार लोक सेवा परीक्षा में कुल 1,078 लोग चयनित हुए हैं जिनमें सामान्य श्रेणी से 499, ओबीसी कोटे से 314, अनुसूचित जाति कोटे से 176 और अनुसूचित जनजाति कोटे से 89 लोग शामिल हैं। इस बार प्रतीक्षा सूची में 172 उम्मीदवार शामिल हैं।