ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: केजी बेसिन पर कैग की रिपोर्ट पर संसद में चर्चा की कांग्रेस की मांग के बाद संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने आज (सोमवार) विपक्षी दल पर आरोप लगाया कि वह सदन में अनावश्यक मुद्दे उठाकर अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। नायडू ने राज्यसभा में कामकाज बाधित होने का जिक्र करते हुए संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस पार्टी जनता का ध्यान अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले से हटाना चाहती है। इसलिए वे संसद में अनावश्यक और बिना बात के मुद्दे उठा रहे हैं।’ कांग्रेस ने आज गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम की केजी बेसिन गैस परियोजना में कथित अनियमितताओं को गिनाने वाली कैग की ताजा रिपोर्ट पर चर्चा की मांग की। विपक्षी दल की ओर से इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से जवाब की मांग पर राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर से पहले तीन बार स्थगित करनी पड़ी। नायडू ने कहा कि यह राज्य का विषय है और कांग्रेस गलत जगह इस मुद्दे को गलत कारणों से उठा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख