ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-वाम गठबंधन का मुकाबला कर रही तृणमूल कांग्रेस ने आज (सोमवार) राज्यसभा में अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे का मुद्दा उठा कर भारी हंगामा किया और कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं पार्टी के एक सदस्य के खिलाफ आसन ने नियम 255 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें दिन भर के लिए सदन से बाहर जाने को कहा। आसन के फैसले से असहमति जताते हुए तृणमूल के अन्य सदस्य सदन से वाकआउट कर गए। उच्च सदन में आज तृणमूल सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे का मुद्दा उठाया और इस पर कामकाज रोक कर चर्चा की मांग की। उधर गुजरात के केजी बेसिन मुद्दे पर कैग की रिपोर्ट में कथित अनियमितताओं का जिक्र किए जाने को लेकर चर्चा और प्रधानमंत्री के जवाब की मांग कर रहे कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी की जिसके कारण बैठक बार बार बाधित हुई। तीन बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जब उच्च सदन की बैठक फिर शुरू हुयी तो तृणमूल सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने आसन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अगस्ता का मुद्दा उठाना जारी रखा।

सभापति हामिद अंसारी ने उन्हें मना करते हुए उनसे प्रश्नकाल चलने देने को कहा। लेकिन राय अगस्ता मुद्दे पर बोलते ही रहे। इससे अप्रसन्न सभापति ने उनके खिलाफ नियम 255 का प्रयोग करते हुए उन्हें आज दिन भर के लिए सदन से बाहर जाने को कहा। इसके बाद राय सदन से बाहर चले गए। आसन के फैसले से असहमति जताते हुए तृणमूल के अन्य सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। उल्लेखनीय है कि नियम 255 के तहत आसन किसी सदस्य के अव्यवस्था पैदा करने वाले व्यवहार के कारण उसे दिन भर के लिए सदन से बाहर जाने का निर्देश दे सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख