नई दिल्ली: हेलीकॉप्टर घूसकांड मामले में सीबीआई आज (सोमवार) पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से पूछताछ करने वाली है। उन पर अपने रिश्तेदारों के जरिए घूस लेने का आरोप है। माना जा रहा है कि इस मामले में उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ हो सकती है। सीबीआई त्यागी से ये जानने का प्रयास करेगी कि घूस का पैसे किस-किस को मिला और कौन लोग इसमें शामिल रहे। गौरतलब है कि मिलान कोर्ट ऑफ अपील्स ने फिनमेक्कानिका के पूर्व प्रमुख गिउसेप्पी ओर्सी को भारत से 3600 करोड़ रुपये में 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों के सौदे में गलत हिसाब-किताब और भ्रष्टाचार के लिए साढ़े चार साल कैद की सजा सुनाई थी। वहीं फिनमेक्कानिका की हेलीकॉप्टर निर्माण इकाई अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व सीईओ ब्रूनो स्पागनोलिनी को चार साल कैद की सजा सुनाई गयी है। भारत ने एक जनवरी, 2014 को अगस्तावेस्टलैंड के साथ 12 एडब्ल्यू 101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति भारतीय वायु सेना को करने के करार को रद्द कर दिया था। सौदा पाने के लिए कंपनी द्वारा रिश्वत देने के आरोपों के बाद इसे रद्द किया गया था। तत्कालीन संप्रग सरकार ने फिनमेक्कानिका और उसके समूह की कंपनियों को रक्षा मंत्रालय के किसी नये कार्यक्रम में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया था।
सीबीआई ने पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी और 12 अन्य के खिलाफ वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और आपराधिक षडयंत्र का मामला दर्ज किया था। पूर्व वायु सेना प्रमुख ने अपने खिलाफ आरोपों को मजबूती से खारिज कर दिया था।