ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: उत्तराखंड के बड़े वन क्षेत्र में आग लगने की घटना पर लोकसभा में सदस्यों की चिंता के बीच सरकार ने आज (सोमवार) कहा कि आग को काबू में करने के लिए केंद्र और राज्य प्रशासन के स्तर पर त्वरित कार्रवाई की गई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाए जाने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ उत्तराखंड में जंगलों में आग लगने की घटना सामने आने के बाद जो भी हो सका है, त्वरित कार्रवाई की गई है। स्थानीय प्रशासन और गृह मंत्रालय ने कार्रवाई की है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। ’ गृह मंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ की तीन टीमों को भेजा गया है, वायु सेना के हेलीकाप्टरों को लगाया गया है। इसके साथ ही घटनास्थल पर विशेषज्ञ टीमें भेजी गई हैं जिन्हें ऐसे मामलों में कुशलता हासिल है। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ कल रात को जानकारी मिली कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। ’ उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद जिन लोगों की मौत हुई है, उनके बारे में स्थानीय प्रशासन का कहना है कि वह अभी यह नहीं कह सकते हैं कि इनकी मौत आग लगने के कारण ही हुई है। इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि गंभीर पारिस्थितिकी आपदा उत्तराखंड में सामने आई है और इस प्रदेश में जहां कोई चुनी हुई सरकार अभी नहीं है, वहां पर जंगलों में गंभीर आग लगी है जो बड़े क्षेत्र में फैल गयी है।

यह हिमाचल प्रदेश की ओर भी बढ़ रही है। कार्बेट पार्क की ओर भी बढ़ गयी है और इससे राजाजी नेशनल पार्क पर भी खतरा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ को भेजा है और हेलीकाप्टरों को भी लगाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख