ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने ग्रामीण भारत की आर्थिक वृद्धि को गति प्रदान करने तथा अगले कुछ वषरें में किसानों की आय दोगुनी करने के केंद्र के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सिंचाई परियोजनाओं पर काम करने की आज (सोमवार) वकालत की। जेटली ने चौथे ‘‘भारत जल सप्ताह’’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के मुकाबले सिंचाई परियोजनाएं वृद्धि के लिहाज से ‘‘तत्काल नतीजे’’ देती हंै। उन्होंने कहा कि अनियमित मौसम सहित अन्य वजहों के कारण आने वाली चुनौतियों से राज्य सरकारें अकेले मुकाबला नहीं कर सकतीं और वादा किया कि केंद्र उन्हें ऐसे प्रयासों में मदद करेगा। जेटली ने कहा कि और पूरी कवायद का मकसद यह है कि जब मानसून कमजोर हो, तब भी बारिश पर आश्रित क्षेत्र वंचित नहीं रहें , उन्हें तब भी अच्छी फसल का लाभ मिले। और यही इसका सार तत्व होने वाला है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि की ओर से योगदान दिया जाएगा और इसलिए आज हमारे मूल लक्ष्यों में से एक लक्ष्य अगले कुछ वषरें में ग्रामीण आबादी की आय दोगुनी करना है।

अगर उसे दोगुना करना है तो इसके लिए सिंचाई सहित विभिन्न उपकरण हैं जिनका उपयोग हम यह सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं कि संसाधनों का इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्रों में हो।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख