वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रितानी समकक्ष डेविड कैमरन ने यहां परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन (एनएसएस) से इतर मुलाकात की तथा इस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग और ‘मेक इन इंडिया’ जैसे मुद्दों पर चर्चा की । यहां एनएसएस के दौरान विश्व नेताओं के साथ दो दिन तक हुई चर्चा के बाद सउदी अरब के लिए रवाना होने से पहले मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ मेरी बैठक रक्षा सहयोग, मेक इन इंडिया तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रही ।’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने संवाददाताओं से कहा कि कल की मुलाकात में दोनों नेताओं ने पिछले साल हुई मोदी की लंदन यात्रा को याद किया जब भारत और ब्रिटेन ने नौ अरब पाउंड मूल्य के समझौतों तथा एक असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए थे । मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध ‘‘समृद्ध और गहरे’’ हुए हैं।
रक्षा सहयोग पर चर्चा हुई और प्रधानमंत्री मोदी ने उल्लेख किया कि ब्रिटेन ‘मेक इन इंडिया’ पहल में, खासकर रक्षा क्षेत्र में भागीदार हो सकता है । स्वरूप ने बताया कि वीजा मुद्दों पर भी चर्चा हुई । दोनों नेताओं ने उन फैसलों की भी समीक्षा की जो पिछले साल मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान किए गए थे, खासकर लंदन स्टॉक एक्सचेंज में रूपया बांड जारी करने का फैसला ।