ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: जेएनयू और हैदराबाद यूनिवर्सिटी देश के दो सबसे अच्छे शैक्षिक संस्थान हैं। ये खुलासा हुआ है पहली बार भारत सरकार द्वारा कराए गए एक सर्वे में। इसके अनुसार यहां रिसर्च सुविधाओं से लेकर रोजगार पाने तक की जो सुविधाएं हैं वह इन दोनों यूनिवर्सिटी को सर्वश्रेष्ठ बनाता है। राष्ट्रीयता और बोलने की आजादी पर भले ही देश की इन दो यूनिवर्सिटी पर चर्चा चल रही हो लेकिन ये दोनों ही शैक्षिक संस्थान मानकों के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ हैं। सरकार द्वारा कराए गए इस सर्वे को मानव संसाधन म़ंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को जारी करेंगी। यह सर्वे 3500 उच्च शिक्षण संस्थानों पर किया गया है। अन्य श्रेणी की वरीयता भी इस सर्वे में सुनिश्चित ​की गई है। इसमें इंजीनियरिंग संस्थान, प्रबंधन और फार्मेसी संस्थानों की भी अलग से रैंकिंग निर्धारित की गई है। खबरों के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी भी देश की टॉप 10 संस्थानों में है लेकिन वह जेएनयू और हैदराबाद यूनिवर्सिटी से पीछे है। जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की रैंकिंग काफी पीछे है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख