रियाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां विशेष सद्भावना दिखाते हुए एक प्रमुख निर्माण परियोजना के भारतीय श्रमिकों (मजदूर) के समूह के साथ भोजन किया। मोदी ने एलएंडटी श्रमिक आवासीय परिसर में श्रमिकों को संबोधित करने के बाद उनके साथ बैठकर भोजन किया। इस संबोधन में उन्होंने सऊदी अरब के विकास में उनके योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय श्रमिकों के साथ भोजन किया और उनसे बातचीत की। मोदी ने श्रमिकों के साथ भोजन करते हुए एक तस्वीर ट्वीट करके लिखा, ‘सऊदी अरब में एलएंडटी वर्कर्स आवासीय परिसर में एकसाथ भोजन करते हुए और एक दूसरे के विचार एवं अनुभव सुनते हुए।’ श्रमिकों ने प्रधानमंत्री की इस सद्भावना के लिए उनकी प्रशंसा की। केरल के एक श्रमिक ने कहा, ‘यह अभूतपूर्व है। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे।’ भारत के श्रमिक यहां एलएंडटी की दो अरब डॉलर के आवासीय परियोजना से जुड़े हैं। इससे पहले श्रमिकों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘प्रिय भाइयों, आपकी मेहनत और पसीना मुझे यहां लेकर आया है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपके पसीने और मेहनत से भारत गौरवान्वित है।’