ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली : पठानकोट के वायु सेना अड्डे पर आतंकी हमले के मामले में जांच के लिए पाकिस्तान के संयुक्त जांच दल (जेआईटी) की भारत यात्रा के बाद अब भारतीय जांचकर्ता इस जांच को आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे। आज लौटे पाकिस्तानी जांच दल के साथ पांच दिन की बातचीत खत्म होने पर एनआईए के महानिदेशक शरद कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारतीय दल की यात्रा की तारीख बाद में तय की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हमने यह बात रखी कि पाकिस्तान में जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक दल को उस देश में भेजा जा सकता है क्योंकि साजिश वहां रची गयी है। उन्होंने इस विचार का स्वागत किया और तारीखें बाद में तय की जाएंगी।’ कुमार ने कहा कि एनआईए ने जेआईटी के सामने जैश-ए-मोहम्मद के ओहदेदारों और आतंकवादियों के आकाओं के खिलाफ ‘ठोस सबूत’ पेश किये। उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘एनआईए ने जैश के कुछ वरिष्ठ ओहदेदारों की आवाज के नमूने भी मांगे।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख