नई दिल्ली: बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर हुए घातक आतंकी हमलों के बाद वहां फंसे 28 चालक दल के सदस्यों समेत 242 यात्रियों को लेकर जेट एयरवेज का विमान आज सुबह दिल्ली पहुंचा। जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह साढ़े पांच बजे विमान इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पहुंचा । प्रवक्ता ने बताया कि विमान में 214 यात्री और चालक दल के 28 सदस्य सवार थे। एम्स्टर्डम से रवाना हुए जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9डब्ल्यू1229 को दिल्ली होते हुए मुंबई जाना था। विमान कल एम्स्टर्डम से स्थानीय समय के अनुसार चार बजकर 54 मिनट पर रवाना हुआ था। एयरलाइन ने मंगलवार को ब्रसेल्स में हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर हुए घातक आतंकी हमले के मद्देनजर वहां फंसे यात्रियों के लिए कल एम्स्टर्डम से मुंबई, दिल्ली और टोरंटो के लिए विमान संचालन की घोषणा की थी।
हालांकि विमान में तकनीकी समस्या के चलते मुंबई की उड़ान को रद्द कर उसे दिल्ली के साथ जोड़ दिया गया।