ताज़ा खबरें
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज
झारखंड में पांच बजे तक 67.59% वोटिंग, महाराष्ट्र में 58.22% मतदान

मुंबई: मुंबई पुलिस ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई पुलिस की एक टीम ने जमशेदपुर से उस आरोपी को अरेस्ट किया है। जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।

18 अक्टूबर को मिली थी धमकी

मुंबई पुलिस के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा एक मैसेज मिला था। इस मैसेज के मिलने के बाद पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। मुंबई पुलिस ने कहा, "जमशेदपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से जांच की गई और धमकी वाले मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे मुंबई लाया जाएगा।"

बता दें कि मुंबई पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है, उसने 21 अक्टूबर को एक माफी वाला मेल भी भेजा था। इसमें उसने 18 अक्टूबर को सलमान खान को धमकी देने वाले मैसेज को लेकर बात की थी। उसने कहा था कि धमकी वाला मैसेज गलती से चला गया था।"

नई दिल्ली: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर मुंबई पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एंगल पर जांच कर रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि वो आने वाले समय में कुछ और बॉलीवुड स्टार्स और राजनेताओं को निशाना बना सकता है।

इस बीच ओडिया एक्टर बुद्धादित्य मोहंती ने एक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई से अगले टारगेट राहुल गांधी को बनाने की मांग कर दी। उनके इस विवादित बयान पर अब बवाल मच गया है। इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने इस विवादास्पद पोस्ट करने के आरोप में एक ओडिया एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लेकर कही थी ये बात

बुद्धादित्य मोहंती ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया। मोहंती ने इस पोस्ट में लिखा, ''महाराष्ट्र के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का अगला निशाना राहुल गांधी होना चाहिए।'' हालांकि, इस पोस्ट पर बवाल मचने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया।

मुंबई: अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिल रही धमकियों पर अपना बयान जारी किया है। सलीम खान ने कहा कि सलमान खान को किसी से माफी मांगने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसने आज तक एक कॉकरोच भी नहीं मारा। सलीम खान ने कहा, धमकी केवल जबरन वसूली का मामला है। पिछले साल से सलमान खान को हत्या की धमकी मिल रही है। खासतौर पर बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से परिस्थिति अब और भी खराब हो चुकी है।

हमने आज तक कॉकरोच भी नहीं मारा

एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने कहा, माफी मांगना, ये मानना है कि मैंने मारा है। सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा। हमने कभी किसी कॉकरोच को नहीं मारा। हम इन चीजों पर विश्वास नहीं करते हैं। सलीम खान ने सवाल किया, सलमान खान जाकर माफी मांगे? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है? कितने जानवरों की आपने जान बचाई? सलीम खान अपने बेटे के पक्ष में बोलने के लिए सामने आए और उन्होंने कहा कि सलमान ने कोई क्राइम नहीं किया है।

नई दिल्ली (नरेन्द्र भल्ला): 14 अक्टूबर-विधानसभा चुनावों की घोषणा से ऐन पहले एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने महाराष्ट्र की सियासत समेत बॉलीवुड में भी भूचाल ला दिया है। इसकी वजह भी है। एक जमाने में घड़ियां बनाने वाले बाबा कब व कैसे मुम्बई कांग्रेस का एक कद्दावर चेहरा बन गये, इसका अंदाजा तो उनके करीबी भी नहीं लगा पाए थे। जिस तेजी से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पैठ बनाते हुए दिग्गज़ फिल्मी सितारों के साथ अपने निजी रिश्ते बनाये, यह देखकर कई बड़े नेताओं को भी बाबा से रंज होता था। हालांकि बाबा को नजदीक से जानने वाले मानते हैं कि पिछले 45 बरस में बाबा ने शायद ही किसी को अपना दुश्मन माना हो।

लगातार तीन बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनने वाले बाबा 2009 में जब बांद्रा वेस्ट से चुनाव लड़ रहे थे,तब इस संवाददाता ने उनसे पूछा था कि "आखिर क्या वजह है कि राजनीति से लेकर बॉलीवुड और मुस्लिमों से लेकर हिन्दू धार्मिक संस्थाओं के लोग भी आपका गुणगान करने में कंजूसी नहीं बरतते? तब बाबा का जवाब था- मैं परोपकार करने में यकीन रखता हूँ और ये नहीं देखता कि कौन मेरे मजहब का है और कौन हिंदू है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख