ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

वाशिंगटन: टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज ने अमेरिका का आगामी राष्ट्रपति चुनने के लिए आयोवा में मंगलवार को हुए रिपब्लिकन कॉकस में पद का उम्मीवार बनने के पार्टी के विवादास्पद दावेदार डोनाल्ड ट्रंप को सनसनीखेज शिकस्त दी जबकि डेमोक्रेटिक कॉकस में हिलेरी क्लिंटन और बर्नी सैंडर्स दोनों ने जीत का परचम लहराया। आयोवा कॉकस के परिणाम घोषित होने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लिए मुख्य रूप से तीन दावेदारों के बीच मुकाबला होगा। आयोवा में क्रूज और ट्रम्प के बाद मार्को रूबियो कड़ी टक्कर देते हुए तीसरे स्थान पर रहे। लगभग सभी मतों की गिनती के बाद क्रूज को कुल मतों के 28 फीसदी मत मिले जबकि ट्रंप को 24 फीसदी वोट मिले।

काबुल: अफगानिस्तान के सुदूरवर्ती पूर्वी क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा संचालित एक रेडियो स्टेशन को हवाई हमले में ध्वस्त कर दिया गया। अमेरिका और अफगानिस्तान के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, 'पाकिस्तान की सीमा के पास आईएस संचालित रेडियो स्टेशन 'वॉइस ऑफ कैलीफेट' को हवाई हमले में ध्वस्त कर दिया गया।' सैन्य अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर यह बात कही क्योंकि वह इस मुद्दे पर मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं था। अफगानिस्तान में अमेरिकी-नाटो मिशन के प्रवक्ता, अमेरिकी सेना के कर्नल माइक लाहार्न ने एक आधिकारिक बयान में बताया, 'नांगरहार प्रांत के अचिन जिले में आतंकियों के खिलाफ दो हवाई हमले किए गए थे।'

लाहौर: पठानकोट आतंकी हमले के गुनहगार जैश ए मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर ने एक बार फिर भारत पर निशाना साधते हुए जहर उगला है। मसूद ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तान ने उसके संगठन को भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों से रोका तो उसका बदला लिया जाएगा। जनवरी के आखिरी हफ्ते में एक जिहादी मैगजीन में अजहर ने कहा है कि मैंने एक आर्मी तैयार की है जो मौत से प्यार करती है। इस आर्मी को उखाड़ना हमारे दुश्मनों के बस में नहीं है। ये आर्मी हमारे दुश्मनों को जश्न नहीं मनाने देगी। मसूद ने धमकी देते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान ने उसके आतंकी कैंपों पर कार्रवाई की गई तो गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मच्छर जनित वायरस 'जीका' के प्रसार को लेकर अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दी। इस वायरस से अमेरिकियों में जन्म संबंधी विकृति होने का संदेह है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने जिनेवा में स्वतंत्र विशेषज्ञों की आपात बैठक बुलाकर पिछले साल ब्राजील में जीका के आने और असामान्य तौर पर छोटे सिर के साथ जन्मे बच्चों की संख्या में वृद्धि के बीच तार जुड़े होने के संदेह के बाद इसके प्रसार का आकलन किया गया। डब्ल्यूएचओ महानिदेशक मारग्रेट चान ने कहा, 'साक्ष्यों की समीक्षा के बाद समिति ने राय दी कि माइक्रोसेफेली के समूह और अन्य तंत्रिका संबंधी जटिलताएं एक आपात स्थिति पैदा करती हैं और दुनिया के अन्य हिस्सों के लिए लोगों की सेहत को खतरा पैदा होता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख