ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

लाहौर: पठानकोट आतंकी हमले के गुनहगार जैश ए मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर ने एक बार फिर भारत पर निशाना साधते हुए जहर उगला है। मसूद ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तान ने उसके संगठन को भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों से रोका तो उसका बदला लिया जाएगा। जनवरी के आखिरी हफ्ते में एक जिहादी मैगजीन में अजहर ने कहा है कि मैंने एक आर्मी तैयार की है जो मौत से प्यार करती है। इस आर्मी को उखाड़ना हमारे दुश्मनों के बस में नहीं है। ये आर्मी हमारे दुश्मनों को जश्न नहीं मनाने देगी। मसूद ने धमकी देते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान ने उसके आतंकी कैंपों पर कार्रवाई की गई तो गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

ज्ञात हो कि पठानकोट आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि किसी भी संगठन को पाकिस्तानी की जमीं से भारत के खिलाफ साजिश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्‍तान में आजाद घूम रहा है जैश-ए-मोहम्‍मद प्रमुख मसूद अजहर, गिरफ्तारी के दावे झूठे: अब डोजियर सौंपेगा भारत और पढ़ें पाकिस्‍तान में आजाद घूम रहा है जैश-ए-मोहम्‍मद प्रमुख मसूद अजहर, गिरफ्तारी के दावे झूठे: अब डोजियर सौंपेगा भारत पठानकोट में आतंकी हमले के बाद पेशावर से निकलने वाली जैश की मैग्जीन 'अल-कलाम' में मसूद अजहर ने लिखा है, मैंने मौत से प्यार करने वालों की सेना तैयार की है। हमें जड़ से खत्म करना दुश्मनों के बस की बात नहीं है। मुझे गिरफ्तार किया गया तो यह सेना दुश्मनों को कभी खुश होने का मौका नहीं देगी। पठानकोट आतंकी हमले के बाद पहली बार मैग्जीन में लेख लिखते हुए मसूद ने पाकिस्तान की सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उसने लिखा, वे (पाक सरकार) मस्जिदों, मदरसों और जेहादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, जो हमारे ही देश की एकता के खिलाफ है। आतंकियों के सरगना ने नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेकर लिखा है, हमारे मुल्क के शासक दुखी हैं कि हमने उनके दुश्मनों को हिलाकर रख दिया है। गौर हो कि पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर बीते महीने हुए आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की संलिप्‍तता उजागर हुई है। इस हमले में सात जवान शहीद हो गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख