ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

नई दिल्ली: अरूणाचल प्रदेश के अग्रिम इलाकों के पास चीनी सैन्य गतिविधियों के मुद्दे पर चिंता के बीच भारत ने चीन से लगी सीमा की हिफाजत करने वाले अर्धसैनिक बल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पूर्वोत्तर मुख्यालय को मेघालय की राजधानी शिलांग से 500 किलोमीटर दूर अरूणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । इस कवायद के तहत 2,000 से ज्यादा जवानों और अन्य सहायक कर्मियों को शिलांग से ईटानगर ले जाना होगा, संचार एवं सीमा सिग्नलों की स्थापना करनी होगी, आवास की व्यवस्था करनी होगी, भारी वाहनों, हथियारों और आर्टिलरी को मेघालय से अरूणाचल प्रदेश ले जाना होगा । दोनों राज्य देश के पूर्वी छोर पर हैं । अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2014 में अरूणाचल के लिए 175 करोड़ रूपए के बुनियादी संरचना पैकेज को मंजूर किया था जिसमें आईटीबीपी के आठ बटालियनों :8,000 जवानों: की तैनाती, 35 नई सीमा सड़कों, 54 सीमा चौकियों और वास्तविक नियंत्रण रेखा :एलएसी:के पास 72 स्टेजिंग शिविरों का निर्माण शामिल था ।

आईटीबीपी के महानिदेशक कृष्णा चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में इस कदम की पुष्टि करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर सीमांत मुख्यालय को मेघालय की राजधानी शिलांग से अरूणाचल की राजधानी ईटानगर ले जाने की कवायद अगले महीने तक पूरी हो जाने की संभावना है ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख