नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में शनिवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दोपहर करीब 12 बजे अरुणाचल में तेजू से 114 किमी दूर यह भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई.भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग डर के मारे इमारतों से बाहर आ गए। भूकंप के फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीती 9 मई को उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान सीमा के निकट था।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली व एनसीआर में भूकंप के 'मध्यम' झटके महसूस किए गए। श्रीनगर के मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार भूकंप के झटके घाटी व जम्मू क्षेत्र में महसूस किए गए। बहुत से जगहों पर लोग दहशत से अपने घरों, कार्यालयों से बाहर निकल आए।
उन्होंने कहा, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान क्षेत्र में 96 किमी गहराई में स्थित था।