तवांग: अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को एक बड़े हादसे की खबर है। यहां सुबह छह बजे इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) का एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर का क्रैश हो गया जिसमें पांच जवान शहीद हो गए हैं और एक जवान बुरी तरह जख्मी है।
आईएएफ की ओर से भी इस खबर की पुष्टि कर दी गई है। इंडियन एयरफोर्स ने इस घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश दे दिए हैं। हेलीकॉप्टर एयर मेनटेंस मिशन पर था जिस समय यह घटना का शिकार हुआ। एमआई-17 एक रशियन हेलीकॉप्टर है।
गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को ही वायुसेना दिवस मनाया जाएगा. उससे पहले इतनी बड़ी दुर्घटना से तनाव का माहौल है। वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। वायुसेना ने मौके पर राहत टीम भेज दी है।
हादसा अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास खिरमू इलाके में हुआ। इससे आर्मी के लिए एयर मेंटेनेंस का सामान ले जाया जा रहा था। हादसा सुबह 6 बजे हुआ।
पिछले महीने की 28 तारीख को ही भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षु विमान अपने नियमित मिशन के दौरान हैदराबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें पायलट सुरक्षित बच गया था। इस विमान ने करीब पौने ग्यारह बजे, हैदराबाद के हकीमपेट वायु सेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरी थी।