ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ
राणा का प्रत्यर्पण यूपीए सरकार के कूटनीतिक प्रयासों का नतीजा: कांग्रेस

गुवाहाटी: असम में बाढ़ की स्थिति आज (शनिवार) भी नाजुक बनी रही और राज्य के छह जिलों में 1.88 लाख से अधिक लोग बाढ़ के पानी से जूझ रहे हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी और सहायक नदियों में आई बाढ़ से लखीमपुर, गोलाघाट, मोरीगांव, जोरहट, धेमाजी और विश्वनाथ जिलों में मकान और खेत जलमग्न हो गए हैं। 300 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जबकि 16,240 हेक्टेयर की फसल क्षेत्र पानी में निमग्न है, जिससे खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। प्राधिकरण ने कहा कि जोरहट में नेमाटीघाट, सिबसागर में दिखो में ब्रह्मपुत्र का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है, जबकि गोलाघाट में नुमालीगढ़ में धनसिरी खतरे के निशान से ऊपर है। जिला अधिकारियों ने बताया कि जोरहाट और गोलाघाट जिलों में 21 राहत शिविर स्थापित किए हैं, जहां 3,811 लोगों ने शरण ले रखी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख