ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: असम में सर्वानंद सोनोवाल की अगुवाई वाली भाजपा-एजीपी-बीपीएफ गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में जो कुछ फैसले लिये गये, उनमें अंतरराज्यीय चैक गेट हटाने और मुख्यमंत्री के काफिले को कम से कम रखने जैसे फैसले शामिल हैं। सोनोवाल ने कहा कि जनता की आकांक्षाएं हमसे बहुत हैं और सरकार को उसके चुनावी वादे पूरे करने होंगे तथा जनता से संपर्क को बनाये रखना होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी मंत्रिपरिषद से राज्य के कल्याण के लिए काम करने और जनता की शिकायतों का जल्द से जल्द निवारण करने को कहा। सीएमओ ने कहा कि सोनोवाल ने अपने मंत्रियों से कहा कि ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ की केंद्रीय नीति की तर्ज पर जनता के कल्याण के लिए अधिक से अधिक समय दें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख