ताज़ा खबरें
राज्यों के विकास सूचकांक और बीपीएल में विरोधाभास है: सुप्रीम कोर्ट
आयत वाली कोई चादर नहीं जलाई गई: नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे
जम्मू में घुसपैठ से जुड़े मामले में 12 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी

लखनऊ: यूपी में भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने हाथरस कांड को लेकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र लिखकर मामले में यूपी डीजीपी, हाथरस के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने पत्र की प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी भेजी है।

विधायक ने पत्र में लिखा है कि भारत की आजादी के बाद यह पहली घटना है जिसमें पुलिस प्रशासन ने शीर्ष अधिकारियों के इशारे पर एक कथित दुष्कर्म एवं वीभत्स तरीके से कई गई हत्या के मामले में बिना परिवार को भरोसे में लिए शोकाकुल परिजनों से अर्थी को कंधा देने व मुखाग्नि देने तक का अधिकार छीनते हुए सनातन धर्म के मूल्यों एवं अंतिम क्रिया-कर्म को तिलांजलि देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सूर्यास्त के उपरांत अंतिम संस्कार की मनाही है। उन्होंने पत्र में डीजीपी, पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी पर विपक्ष के नेताओं के साथ मिलकर प्रदेश सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।

भाजपा विधायक ने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और उपरोक्त अफसरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा दिलाई जाए।

 

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख