वाराणसी: बीएचयू में सत्र 2019-20 अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को 10 सितंबर से होने वाली सेमेस्टर परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने अहम फैसला लिया है। ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा देने वाले ऐसे छात्र जिनके पास नेटवर्किंग और हार्डवेयर की सुविधा नहीं है। वह अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर परीक्षा का पेपर डाउनलोड करने के साथ ही परीक्षा के बाद अपनी कॉपी भी अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक-स्नातकोत्तर छात्रों के लिए ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया जा चुका है।
10 सितंबर से होने वाली परीक्षा में नेटवर्क और हार्डवेयर की सुविधा के अभाव वाले छात्रों के लिए विश्वविद्यालय ने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत कॉमन सर्विस सेंटर एकेडमी के साथ समझौता किया है। इससे छात्रों को लाभ होगा।छात्र परीक्षा के दिन अपने नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाकर वहां बीएचयू की वेबसाइट से अपना पेपर डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा देने के बाद उसी सेंटर पर जाकर कॉपी भी अपलोड कर सकते हैं।
छात्रों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इस बारे में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।