लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5684 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 16 हजार 505 हो गई है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53,360 हो गई है। कुल 1,62,741 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं कुल 3356 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 1,48,147 नमूनों की जांच हुई।
अब तक 53.50 लाख नमूनों की जांच
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक प्रदेश में 53,50,704 नमूनों की जांच हो चुकी है। शुक्रवार को पांच-पांच नमूनों के 3051 पूल बनाकर जांच की गई। इनमें से 267 पॉजिटिव पाए गए।
वहीं 10-10 नमूनों के 218 पूल बनाकर जांच की गई, जिनमें से 23 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस समय कुल 53,360 एक्टिव केस हैं। इनमें से 26,865 होम आइसोलेशन में हैं। इस प्रकार 50.34 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन की सुविधा ले रहे हैं।
अब तक 93,978 लोग होम आइसोलेशन का विकल्प ले चुके हैं। इनमें से 67,013 की आइसोलेशन की अवधि पूरी हो चुकी है। इस तरह कुल 71.4 प्रतिशत लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
रैपिड रिस्पांस टीम होम आइसोलेशन वालों के घर जाकर जांच कर रही है। इसके अलावा भुगतान के आधार पर 2403 और सेमी पेड में 262 लोग रहकर इलाज करा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को लखनऊ में 664, कानपुर में 300, प्रयागराज में 306, गोरखपुर में 367, गाजियाबाद में 150, वाराणसी में 182, नोएडा में 121, बरेली में 123, मुरादाबाद में 188, झांसी में 119, अलीगढ़ में 107, मेरठ में 113, बलिया में 45, देवरिया में 80, जौनपुर में 34, सहारनपुर में 141, बाराबंकी में 96, अयोध्या में 102, रामपुर में 123, आजमगढ़ में 57, शाहजहांपुर में 190, कुशीनगर में 86, गाजीपुर में 53, आगरा में 62, महराजगंज में 91, हरदोई में 51, गोंडा में 81, बस्ती में 47, बुलंदशहर में 43, लखीमपुर खीरी में 47, सिद्धार्थनगर में 29, पीलीभीत में 46, मथुरा में 46, उन्नाव में 64, बहराइच में 32, सुल्तानपुर में 27, इटावा में 47, सीतापुर में 72, संत कबीरनगर में 21, मुजफ्फरनगर में 57, चंदौली में 32, प्रतापगढ़ में 42, हापुड़ में 24, कन्नौज में 17, बिजनौर में 34, अमरोहा में 56, संभल में 21, मिर्जापुर में 20, सोनभद्र में 66, बदायूं में 24, मैनपुरी में 55, मऊ में 76, रायबरेली में 50, फिरोजाबाद में 38, फतेहपुर में 40, फर्रुखाबाद में 39, जालौन में 30, ललितपुर में 47, अमेठी में 35, औरैया में 14, भदोही में 12, कानपुर देहात में 27, शामली में 48, बलरामपुर में 23, बागपत में 08, कौशांबी में 18, एटा में 23, कासगंज में 16, अंबेडकरनगर में 16, बांदा में 32, श्रावस्ती में 12, चित्रकूट में 28, हमीरपुर में 16, हाथरस में 22 और महोबा में 9 मरीज मिले हैं। कुल 62 मरीजों की मौत हुई है और 4862 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।