ताज़ा खबरें

डीह-जगतपुर: जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के गोठिया गांव के पास रविवार शाम बिजली गिरने से एक किशोरी व दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए। यह घटना उस समय हुई, जब सभी जानवर चराने गए थे। बारिश में भीगने के डर से महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। दूसरी तरफ सीएम योगी ने मृतकों के परिवारीजनों को 4-4 लाख रुपये की मदद तत्काल देने के आदेश दिए हैं। गोठिया गांव के किनारे महुआ के बाग में रविवार शाम गांव के महिलाएं और बच्चे जानवर चरा रहे थे। इसी दौरान बारिश होने लगी। बरसात से बचने के लिए सभी लोग महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। अचानक तेज बारिश के साथ बिजली पेड़ पर गिर गई।

बिजली गिरने से पेड़ की एक डाल टूट कर गिर गई, जिससे पेड़ के नीचे खड़े सभी लोग दब गए। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला, तब तक अंजली (20) पुत्री अमृतलाल, दीपांशी (16) पुत्री शिवकुमार, कमला (55) पत्नी श्यामलाल की मौके पर मौत हो गई। वहीं गांव की रहने वाली कुमकुम (20) पुत्री शमशेर पाल, रामपती (50) पत्नी रामेश्वर, गोलू (16) पुत्र रामप्रकाश गंभीर रूप से झुलस गए। 

 

एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि बिजली गिरने से किशोरी समेत तीन महिलाओं की मौत हुई है। एसडीएम ने बताया कि मृतक परिवारों को दैवी आपदा राहत कोष के तहत चार-चार लाख रुपये व घायलों को 12-12 हजार रुपये की सरकारी मदद भी दी जाएगी।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख