लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे विभिन्न विभागों की बैठक की। बैठक में कोरोना के ताजा हालात की समीक्षा केे साथ ही आगे इससे निपटने के तरीकों पर विस्तार सेे चर्चा हुुुई। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने बेहतर समन्वय के लिए हर जिले में एक नोडल अफसर नियुक्त किया है। इसके साथ ही हर जिले में प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण सेनेटाइजेशन का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। सेनेटाइजेशन के साथ फागिंग को भी अनिवार्य बनाया गया है। महामारी में संवेदनशील स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के ताजा आंकड़ों का उल्लेख करते हए बताया कि अभी तक 26,675 मरीज महामारी से ठीक हो चुके हैं। जबकि 1,046 को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 15,723 मरीज फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों और मेडिकल कालेज के अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में भर्ती हैं।
पूरे प्रदेश में 4,123 लोग क्वारंटीन किए गए हैं। जांच के लिए उनके नमूने लिए जा चुके हैं। बुधवार को ही 48,086 नमूने लिए गए। 2,66,785 लोगों से आरोग्य सेतु एप के जरिए सम्पर्क स्थापित किया गया है। ये कॉल, स्वास्थ्य मंत्रालय और सीएम हेल्पलाइन के जरिए की गईं। उन्होंने बताया कि कि अब तक 54,579 हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। उत्तर प्रदेश में मृत्यु दर पहले जहां प्रति लाख 216 थी वहीं अब यह घटकर 197 रह गई है।