ताज़ा खबरें
पश्चिम बंगाल: बीरभूम में होली पर झड़प के बाद तनाव, इंटरनेट बंद
बिहार में अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या
सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की हत्या, पड़ोसी ने मारी गोली

लखनऊ: पुलिस ने शनिवार को विकास दुबे के एक साथी दयाशंकर अग्निहोत्री को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर विकास दुबे के साथी दया शंकर अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस के गिरफ्तार करने के लिए पहुंचने से पहले ही विकास दुबे के पास पुलिस थाने से फोन आ गया था। इसके बाद उसने करीब 25-30 लोगों को फोन किया। विकास ने पुलिसकर्मियों के ऊपर फायरिंग की। एनकाउंटर के समय मैं घर के अंदर बंद था इसलिए मैंने कुछ नहीं देखा।

बता दें कि आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने में शामिल शातिर दयाशंकर आज सुबह पुलिस के साथ एनकाउंटर में घायल हो गया। कानपुर में कल्याणपुर के पास पुलिस मुठभेड़ में दयाशंकर के पैर में गोली लगी। दयाशंकर विकास दुबे का खास गुर्गा है। दयाशंकर ने बतया कि विकास ने फोन पर कहा था, आज कोई जिंदा नही जाएगा। पुलिस ने विकास दुबे के एक और साथी को उठाया है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन सूत्रों के अनुसार विकास के इस साथी की राजनीतिक पहुंच है।

विकास के माता-पिता ने पाला दयाशंकर को

पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि उसके परिवार को दो बेटियां और पत्नी है। पत्नी का नाम रेखा दो बेटियां मुस्कान और महक है। पूछताछ के दौरान दयाशंकर ने बताया कि 3 साल की उम्र में ही उसके माता-पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद से उसे विकास दुबे के माता-पिता ने पाला और शादी विवाह कराया। वह उनके घर में रहकर खाना बनाने और पशुओं को चारा पानी करने का काम करता था। दयाशंकर ने बताया कि घटना के दिन चौबेपुर थाने से विकास के मोबाइल पर रात करीब 8:30 बजे एक फोन आया।

18 आरोपियों पर 25,000 का इनाम 

घटना में शामिल विकास के गुर्गे श्यामू बाजपेई, छोटू शुक्ला ,जेसीबी चालक मोनू, जहान यादव, दयाशंकर अग्निहोत्री, शशिकांत, पंडित शिव तिवारी, विष्णु पाल, राम सिंह, राम बाजपेई, अमर दुबे, प्रभात मिश्रा, गोपाल सैनी, वीरू भवन, शिवम दुबे, बालगोविंद और बउवा दुबे के खिलाफ 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।

विकास पर एक लाख का इनाम रखने की तैयारी 

सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारोपी विकास दुबे के ऊपर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा होगी। घटना के बाद आईजी रेंज ने उस पर 50,000 के इनाम की घोषणा की थी। शनिवार को एडीजी जोन जेएन सिंह के पास इसकी रिपोर्ट बनाकर इनाम की रकम एक लाख कर दिए जाने की संस्तुति की गई है। जिस पर एडीजी के हस्ताक्षर होने के साथ ही इनाम राशि बढ़ जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख