ताज़ा खबरें
पश्चिम बंगाल: बीरभूम में होली पर झड़प के बाद तनाव, इंटरनेट बंद
बिहार में अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या
सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की हत्या, पड़ोसी ने मारी गोली

लखनऊ: कांग्रेस यूपी में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर अभियान चलायेगी। कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के दौर में पार्टी का यह अभियान ऑनलाइन होगा। शुरूआत 5 जुलाई को फेसबुक लाइव से होगी, जब पार्टी नेता और कार्यकर्ता इसके जरिए प्रदेश में व्याप्त जंगलराज के खिलाफ मुखर होंगे। अभियान चलाने का फैसला पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की शनिवार को पार्टी नेताओं के साथ हुई बैठक में लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में कानून की जगह जंगलराज है। यहां तक कि पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। अपराधियों, सत्ताधारी नेताओं और अधिकारियों के गठजोड़ के कारण प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सत्ता संरक्षण ने अपराधियों का मनोबल बढ़ा दिया है। बैठक में, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा मोना, दीपक सिंह, राजीव शुक्ला, जितिन प्रसाद, बृजलाल खाबरी, प्रदीप जैन आदित्य, आर के चौधरी, इमरान मसूद, राजाराम पाल आदि नेता मौजूद थे।

अभियान के तहत बढ़ते अपराध के खिलाफ आवाज उठाने के लिए लोगों से भी गुहार लगाएगी। प्रदेशवासियों से अपील करेगी कि बढ़ते अपराध के खिलाफ अपना संदेश ऑनलाइन फेसबुक, ट्विटर, इंस्टा के जरिए पोस्ट करें। उनको अगर कोई भी दिक्कत है तो अपराधिक समस्याओं को लेकर वे चिट्ठी लिखकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को दें। इन सभी चिट्ठियों और शिकायतों को इकट्ठा करके पार्टी राज्यपाल एवं एनएचआरसी को देगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख