ताज़ा खबरें
पश्चिम बंगाल: बीरभूम में होली पर झड़प के बाद तनाव, इंटरनेट बंद
बिहार में अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या
सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की हत्या, पड़ोसी ने मारी गोली

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 26 हजार को पार कर गए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 772 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 26 हजार 554 हो गई है। शनिवार को राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल मामलों में से 18 हजार 154 लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो गए हैं और उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 68 प्रतिशत से अधिक है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 7627 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 773 हो गई है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि टेस्टिंग के ऊपर हमारा बहुत ज्यादा जोर है। हमारी कोशिश लगातार जांच क्षमता को बढ़ाने पर है। राज्य में अब प्रतिदिन 25 हजार से अधिक जांच की जा रही है। शुक्रवार को 26 हजार 161 सैंपल की जांच हुई है। वहीं विभिन्न लैब में 29 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 8 लाख 34 हजार 991 कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख