ताज़ा खबरें
पंजाब के मोगा में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या,बाजार कराया बंद
यूपी: संभल में धूमधाम से मनाई गई होली, फिर पढ़ी गई जुमे की नमाज
महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब से भी बदतर है : संजय राउत

आगरा: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन चुके आगरा में मंगलवार की सुबह आई रिपोर्ट में 28 संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटों में 40 केस मिल चुके हैं। बीते छह दिनों में 128 संक्रमित केस मिले। सबसे ज्यादा निजी अस्पतालों में लगभग 125 केस हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 295 पहुंच चुकी है। अब तक छह लोगों की मौत और 26 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

23 दिन का मासूम कोरोना संक्रमित

आगरा में 23 दिन का बच्चा संक्रमित मिला है। सोमवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि उसके माता-पिता की जांच रिपोर्ट निगेटिव है। मासूम के चाचा में संक्रमण की पुष्टि हुई है।  ऐसे में चिकित्सकीय टीम के सामने यह चुनौती थी कि आइसोलेशन वार्ड में दुधमुंहे मासूम की देखभाल के लिए कौन रहेगा? इस पर मां ने पलभर में फैसला ले लिया। उसने साफ कह दिया कि वो अपने बेटे को अकेला नहीं छोड़ेगी। उसके साथ रहेगी और देखभाल करेगी।  स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सकीय टीम के पास भी कोई विकल्प नहीं था। इस पर उसे अनुमित दे दी गई। मां अपने कलेजे के टुकड़े को छाती से लगाकर आइसोलेशन वार्ड में लेकर आई। दोनों को अलग कमरे में रखा गया है। मां को सुरक्षा उपकरण दिए गए हैं। 

संक्रमित महिला ने दिया बच्चे जन्म

सोमवार को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संक्रमित महिला ने बेटे को जन्म दिया। कोरोना वायरस की जांच के लिए नवजात का नमूना लिया गया है। उसकी रिपोर्ट अभी आई नहीं है। चिकित्सकीय टीम उस नवजात का ख्याल रख रही है। 

ताजनगरी में प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। पहले विदेशी संपर्क, जमातियों ने संख्या बढ़ाई और अब स्वास्थ्यकर्मी इस आंकड़े को बढ़ा रहे हैं। मंगलवार को मिली रिपोर्ट में संक्रमित लोगों के संपर्क वाले 14 केस मिले हैं। जबकि एसआर हॉस्पिटल के छह लोगों का स्टॉफ संक्रमित निकला। तीन जमाती और इतने ही स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा दो अन्य लोग भी संक्रमित मिले।

ये आंकड़ा किस तेजी के साथ बढ़ रहा है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में 40 कोरोना संक्रमित केस मिले। स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या सवा सौ से पार हो चुकी है। वहीं जमाती और उनके संपर्क वाले भी लगभग सौ के आसपास पहुंच चुके हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिन इलाकों में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, उन्हें हॉटस्पॉट घोषित किया जा रहा है। अभी तक शहर में 86 हॉटस्पॉट घोषित किए जा चुके हैं।

दूध और सब्जी की रही किल्लत

कोरोना संक्रमितों में दूध और सब्जी वाले क्या मिले कि दूध और सब्जी की भी किल्लत शुरू हो गई। एक तरफ दो दिन से बंद सब्जी मंडी सोमवार को खुली भी तो कम लोग पहुंचे। कुछ लोगों पर पास नहीं थे तो उन्हें मंडी में प्रवेश नहीं दिया गया। कुछ दूध वालों को कॉलोनी में जाने पर पुलिस कार्रवाई का शिकार होना पड़ा।

यूपी में अब तक 1294 पॉजिटिव मरीज 

उत्तर प्रदेश में अब तक 1294 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इसमें 140 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए। इस समय 1134 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को प्रदेश भर में 110 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 1294 कोरोना पॉजिटिव मामले 53 ज़िलों में पाए गए हैं। नौ जिले ऐसे हैं, जिनमें एक्टिव केस शून्य हैं। 44 ज़िलों में ही एक्टिव केस निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1748 सर्विलांस टीम काम कर रही हैं। 1242 बेडों पर आइसोलेशन मरीज हैं। 10 हजार 800 लोग क्वारंटीन फैसिलिटी में हैं। प्रमुख सचिव ने यह भी बताया कि प्रदेश में पूल टेस्टिंग का काम चल रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख