ताज़ा खबरें
पंजाब के मोगा में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या,बाजार कराया बंद
यूपी: संभल में धूमधाम से मनाई गई होली, फिर पढ़ी गई जुमे की नमाज
महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब से भी बदतर है : संजय राउत

नोएडा: नोएडा सेक्टर- 8 के झुग्गी इलाके में कोरोना के शक में करीब 200 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। दरअसल यहां एक शख्स झारखंड से आया और इलाके के लोगों से मिला। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को शक है कि करीब 200 लोग पूरे मामले में कोरोना संदिग्ध हो सकते हैं। जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एहतियात बरतते हुए करीब 200 लोगों को एंबुलेंस के जरिए क्वारंटीन सेंटर पहुंचाया। अब क्वारंटीन सेंटर में इन सबकी जांच की जाएगी।

नोएडा के चार और अस्पतालों में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड

कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार के लिए नोएडा के चार अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। जिला प्रशासन ने चार निजी अस्पतालों को चिकित्सा संसाधनों सहित अधिग्रहीत किया है। इनमें व्यवस्थाओं के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एपी चतुर्वेदी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मंगलवार को आदेश जारी कर बताया कि नोएडा के चार निजी अस्पतालों का अधिग्रहण किया गया है।

इनमें सुरभि हॉस्पिटल सेक्टर-35, भारद्वाज हॉस्पिटल सेक्टर-29, लाइफ केयर हॉस्पिटल सेक्टर-61 एवं इंडोगल्फ हॉस्पिटल सेक्टर-19 शामिल हैं। इन अस्पतालों में कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन वार्ड के रूप में क्रियाशील करने की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्साधिकारी को दी गई है। वहीं, इनमें चिकित्सा संसाधनों और अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी अस्पताल की होगी।

इससे पहले ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसमें रहने वाले मरीजों के खाने-पीने व स्टाफ की व्यवस्था अस्पताल में की जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह ग्रेटर नोएडा कैलाश अस्पताल के निदेशक एमके गर्ग से संपर्क कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएं।

सेक्टर आठ में कोई नया केस नहीं

गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने बताया है कि सेक्टर आठ में कोई नया केस नहीं मिला है। अहतियात के कारण झुग्गी वालों को इसलिए शिफ्ट किया क्योंकि वहां पहले कुछ केस मिले थे। जिन लोगों को शिफ्ट किया है उन्हें उनकी ही भलाई के लिए पड़ताल में रखा गया है। इस बारे में उड़ रही अफवाहें बेकार हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख