लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में बेलगाम अपराधियों में कानून का जरा सा भी खौफ नहीं है। मुख्यमंत्री के लाख दावों के बावजूद अपराधी प्रदेश छोड़कर नहीं गए, बल्कि जेल से ही काला धंधा चला रहे हैं। राज्यपाल भले ही इन हालात में उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश की राह पर बताएं, पर यहां हालात भयावह हैं।
अखिलेश ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि 15 जुलाई को अयोध्या में समाजवादी लोहिया वाहिनी के गोसाईगंज विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव उर्फ टिक्कू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लखनऊ में वारदात हो रही हैं। वाराणसी में मझिगवां में सोननदी पर पुल निर्माण करा रहे इंजीनियर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। सियाचिन में तैनात सेना के जवान का 15 वर्षीय बेटा बाराबंकी से गायब हो गया। इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
पूर्व चेयरमैन के पुत्र के निधन पर जताया शोक
अखिलेश यादव ने बांदा के बबेरू निवासी पूर्व चेयरमैन सूर्यपाल यादव के पुत्र आलोक यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। आलोक लंबे समय से बीमार थे। उनका पीजीआई लखनऊ में 16 जुलाई को निधन हो गया।