अमेठी: अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर आगामी दस जुलाई को अमेठी आ रहे हैं। राहुल गांधी यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी का यह पहला अमेठी दौरा होगा। उनके कार्यक्रम को लेकर कई दिन बाद कांग्रेस कार्यालय में चहल पहल दिखी। कांग्रेस एमएलएसी दीपक सिंह ने बताया कि राहुल गांधी दस जुलाई को निर्मला देवी इंस्टीटयूट गौरीगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।
उन्होंने कहा कि अमेठी उनका घर है और वे अपने घर आ रहे हैं। उन्होंने यह दिखाया है कि अमेठी से उनका रिश्ता राजनैतिक न होकर पारिवारिक है। यहां का लोकसभा चुनाव यहां की जनता ने लड़ा था। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव जुबैर अहमद भी रहेंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी की हार की समीक्षा के लिए जुबेर अहमद को ही लगाया गया था।
राहुल के कार्यक्रम को लेकर अमेठी कांग्रेस पार्टी में नई चेतना का संचार हुआ है। सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की आवाजाही शुरू हो गई।