शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बिजली के ट्रांसफॉर्मर को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में दो दारोगाओं समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पुवायां थाना क्षेत्र के नत्थापुर गांव में शनिवार देर रात ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों पर धावा बोल दिया।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पथराव किया और लाठी-डंडों से हमला किया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी। सूत्रों ने बताया कि घटना में दारोगा रहमत अली और जगदीश राठी तथा 10 सिपाही घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में 41 ग्रामीणों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और इनमें से नौ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।