लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रिक्त चल रहे ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के पदों पर उपचुनाव सम्पन्न हो गया है। इस उपचुनाव में 28 जून को उम्मीदवार के नाम वापस लेने के बाद ग्राम प्रधान के 38 पदों, ग्राम पंचायत सदस्य के 1544 पदों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ। इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य के 212 और जिला पंचायत सदस्य के दो पदों पर भी प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिये गये।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इसके बाद बाकी बचे ग्राम प्रधान के 260 पदों, ग्राम पंचायत सदस्य के 36 रिक्त पदों पर शनिवार को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य के 29 और जिला पंचायत सदस्य के 11 रिक्त पदों के लिए भी वोट डाले गये। राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार करीब 65 फीसदी मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि मतगणना सोमवार 8 जुलाई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि गोंडा जिले के विकास खंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत जलालपुर, विकास खंड नवाबगंज की ही ग्राम पंचायत खानपुर और सरावां तथा विकास खंड वजीरगंज की ग्राम पंचायत गनेशपुरग्रंट, बल्लीपुर, मोहनपुर और सहिबापुर के ग्राम प्रधान और उसके अन्तर्गत आने वाले सभी वार्डों के सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया था। इसलिए वहां सामान्य चुनाव करवाए गये हैं। गोंडा जिले में जिला पंचायत सदस्य के एक रिक्त पद पर निर्विरोध चुनाव हुआ है, जबकि दो रिक्त पदों के लिए वोट डाले गये हैं। इसी क्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य के 3 रिक्त पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ और एक रिक्त पद पर मतदान हुआ। ग्राम प्रधान के 4 रिक्त पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ और 14 रिक्त पदों पर मतदान हुआ। ग्राम पंचायत सदस्य के 96 रिक्त पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ और 19 पदों के लिए वोट डाले गये। इस उपचुनाव और सामान्य चुनाव के लिए 18 जून को राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की थी।