वाराणसी: शहर के कोतवाल और बाबा की नगरी के नाम से विख्यात वाराणसी में बाबा विश्वनाथ की शरण में नरेंद्र मोदी नौवीं बार आए हैं। लगभग एक माह पहले नामांकन दाखिल करने के लिए नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे थे। अब भारी बहुमत के साथ 17वीं लोकसभा में पहुंचे पीएम मोदी सोमवार को शहर की जनता का आभार जताने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने बाबा विश्वनाथ की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा में मोदी ने आधे घंटे का समय लिया। वास्तव में यह नौवां मौका था जब नरेंद्र मोदी बाबा काशी विश्वनाथ की शरण में पहुंचे।
कर्मस्थली के रूप में काशी को चुनने के बाद वह 21 बार वाराणसी आए हैं। 2014 में सांसद चुने जाने से पहले भी उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लेकर ही पहली सभा की थी। इस बार भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए नुक्कड़-नुक्कड़ लोगों का हुजूम जमा था। यही नहीं, लोगों ने गुलाब के फूल बरसाकर अपने प्रिय नेता का स्वागत किया। पीएम मोदी पर फूलों की बारिश करने के लिए 20 क्विंटल गुलाब के फूल खासतौर पर मंगाए गए। रास्ते भर पीएम मोदी के स्वागत में हजारों लोग सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर 'मोदी-मोदी' के नारे लगा फूल बरसा रहे थे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वाराणसी पहुंचे।
एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले से मौजूद थे। वहां से वह सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए।
फूलों से दमका बाबा विश्वनाथ मंदिर
विश्वनाथ मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया था। पीएम मोदी ने पुलिस लाइन से विश्वनाथ मंदिर तक की करीब सात किलोमीटर की दूरी बेहद धीमी रफ्तार से तय की ताकि वह लोगों का अभिवादन कर सकें। एक तरीके से यह अघोषित रोड शो की तरह से था। यह पहला मौका है जब नरेंद्र मोदी बतौर कार्यवाहक प्रधानमंत्री काशी में हैं। इस्तीफा देने के बाद पीएम मोदी 30 मई को शपथ ग्रहण करेंगे।
20 क्विंटल गुलाब मंगाए गए
पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरे शहर को भगवा रंग में रंगा गया है। पीएम मोदी के विश्वनाथ मंदिर जाने का पूरा रास्ता, चौराहे, नुक्कड़ मार्ग और भवन झंडे-बैनरों और भगवा रंग के गुब्बारे से सजाया गया है। काशी प्रांत के उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पूरी काशी भगवामय हो गई है। काशी की जनता, भाजपा के नेता और कार्यकर्ता रास्ते में जगह-जगह प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार खड़े हैं। इसके लिए 20 क्विंटल फूलों का इंतजाम किया गया है।