ताज़ा खबरें
'दिल्ली हुई आप-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत': पीएम मोदी
आप सत्ता से हुई बेदखल, बीजेपी ने 27 साल बाद जीता दिल्ली चुनाव
पूर्व सीएम केजरीवाल ने हार स्वीकारी, जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में पिछले 48 घंटे के दौरान इंसेफेलाइटिस की वजह से पांच और बच्चों की मौत हो गई। अपर निदेशक स्वास्थ्य कार्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक 15 और 16 अगस्त को इंसेफेलाइटिस के कुल पांच मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस साल मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 144 हो गई है। पिछले दो दिन के दौरान इंसेफेलाइटिस के 14 नए मरीज भर्ती किए गए। इस साल अभी तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुल 539 मरीजों को भर्ती किया गया है। इनमें से इस समय 64 का इलाज किया जा रहा है। मालूम हो कि पूर्वांचल के गोरखपुर महाराजगंज और कुशीनगर समेत 12 जिलों में इंसेफलाइटिस का प्रकोप है। इन जिलों के अलावा बिहार और नेपाल से भी जापानी इंसेफलाइटिस के मरीज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लाए जाते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख