ताज़ा खबरें
'दिल्ली हुई आप-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत': पीएम मोदी
आप सत्ता से हुई बेदखल, बीजेपी ने 27 साल बाद जीता दिल्ली चुनाव
पूर्व सीएम केजरीवाल ने हार स्वीकारी, जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

लखनऊ: गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में पिछले कुछ दिनों में कई बच्‍चों की मौत के मामले में विपक्षी कांग्रेस ने लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला। इस दौरान यूपी कांग्रेस अध्‍यक्ष राज बब्‍बर ने कहा कि यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार गोरखपुर के मामले में पूरी तरह से जिम्‍मेदार है। उन्‍होंने यह भी कहा कि योगी आदित्‍यनाथ लगातार इस मसले पर झूठ बोल रहे हैं। हालांकि कांग्रेस के इस जुलूस को विधानसभा पहुंचने से रोक दिया गया। बच्चों की मौत और राज्य सरकार की नीतियों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में गिरफ्तारी भी दी। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने बच्चों की मौत मामले में राज्य सरकार की भूमिका पर आक्रोश जताया। जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ सड़क पर बैठ गए। इस विरोध प्रदर्शन से हजरतगंज चौराहे पर भारी जाम लग गया। पुलिस स्थित को काबू करने में असहाय नजर आई।

इस विरोध प्रदर्शन में विधायक आराधना मिश्रा, पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता सत्यदेव त्रिपाठी, सिराज मेहंदी, बृजेन्द्र प्रताप सिंह और वीरेंद्र मदान समेत सैकड़ों नेताओं ने गिरफ्तारी दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख