ताज़ा खबरें
'दिल्ली हुई आप-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत': पीएम मोदी
आप सत्ता से हुई बेदखल, बीजेपी ने 27 साल बाद जीता दिल्ली चुनाव
पूर्व सीएम केजरीवाल ने हार स्वीकारी, जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

औरैया: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा में विस्फोटक मिलना सुरक्षा में बड़ी चूक है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की सख्त और सूक्ष्म जांच कराए। सपा विधायक की सीट के पास विस्फोटक मिलने पर अखिलेश बोले कि विपक्ष के लोगों को सरकार को सुरक्षा देनी चाहिए। अपनी सुरक्षा की गाड़ी वापस लिए जाने पर उन्होंने कहा, भाजपा सरकार चाहे तो मैं साईकिल से भी चल सकता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत खराब है। अखिलेश अछल्दा ब्लॉक के इटैली गांव में एक निजी समारोह में शामिल होने आए थे। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा में गुरुवार को कार्यवाही के दौरान विस्फोटक बरामद होने के बाद से सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे। योगी आदित्यनाथ ने इसे आतंकी साजिश करार देते हुए इसकी जांच एनआईए से कराने की मांग की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख