ताज़ा खबरें
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा और बीएसपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार कहा था कि उन्हें ब्लड प्रेशर नपवाना है। मैं कहता हूं कि जब भाजपा को पहले चरण में ब्लड प्रेशर नपवाना पड़ रहा है, तो अभी तो बहुत चरण बाकी हैं। भाजपा के सभी नेताओं को ब्लड प्रेशर चेक करवाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी हार नजर आने लगी है तभी तो प्रेस करके सीटों की संख्या बता रहे हैं। साथ ही कहा कि प्रत्याशी से गलतियां हुई हो तो माफ कर देना, चुनाव मेरा भी है। उनके पास अब तक सीएम का चेहरा नहीं है, इसका मतलब ये है कि वो यूपी में सरकार नहीं बनाना चाहती है। अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी करके मोदी ने गरीब, किसान और मजदूरों को लाइन में लगाया। उन्होंने जनता से पूछा, कि क्या इन लोगों पर काला धन होता है। नोटबंदी के बाद मोदी बताएं, कि कितना कालाधन पकड़ा गया। बैंकों के बाहर लाइन में लगने वालों को मोदी ने क्या दिया, हमने दो-दो लाख दिए। बैंक के बाहर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। उसका नाम खजांची रखा। हमने उस दो लाख देकर छोटा-मोटा खजांची बनाया। मायावती पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बसपा केवल मूर्ति और पत्थर लगवाने वाली पार्टी है। पहले लोगों की शिकायत होती थी, कि पुलिस फोन नहीं उठाती, हमने डायल 100 देकर ये समस्या खत्म करी।

अब पांच मिनट में पुलिस पहुंच जाती है। हमने गरीब किसानों के पशुओं को बहुद्देश्य एम्बुलेंस सेवा शुरु की। अभी किसानों को मुफ्त सिचाई, दी सपा आई तो बीज भी मुफ्त देंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा फिर सत्ता में आई तो युवाओं को पुलिस भर्ती में परीक्षा देनी नहीं पड़ेगी, 10वीं 12वीं के नंबर जुड़वाकर बस भागकर दिखाना होगा। किसान बीमा पांच लाख से बढ़ाकर 7.5 लाख करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि यहां सड़कें सरकार ने काफी अच्छी बनवाई है। मैं कहता हूं कि क्या किसी ने इतनी बढि़या सड़कें बनवाई है? आने वाले समय में फर्रुखाबाद जिले को फोरलेन से जोड़ने के लिए काम करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे शहरों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है, वैसे ही सरकार आने पर गांव में भी दिनभर बिजली देंगे। यूपी सीएम ने इस रैली में बीएसपी पर भी हमला बोला। सीएम ने कहा कि नौ साल से लखनऊ में जो हाथी खड़ा था, वो आज भी खड़ा है और जो बैठा था, वो आज भी बैठा हुआ है। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख