लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन रोजगार देना नरेंद्र मोदी के बस की बात नहीं है। राहुल ने नोटंबदी के मुद्दे पर एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कालेधन वालों की लिस्ट स्विटजरलैंड ने भारत सरकार को दे दी है। तो फिर आखिर क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन लोगों के नाम संसद में नहीं रखते, क्यों नहीं इन पर कार्रवाई करते। राहुल गांधी ने कहा कि इससे पहले पीएम ने सफाई अभियान पर लोगों को लगाया और खुद हवाई जहाज में अमेरिका चले गए। पीएम मोदी पर अमीरों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अमीरों का करोड़ों रुपया माफ कर दिया, अब 6000 करोड़ कर्जा माफ करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के चेहरे पर भाजपा की हार दिखाई दे रही है। लखीमपुर खीरी के जीआईसी ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की रैली में विपक्षियों पर प्रहार किया तो उसी जिले के पलिया में कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन रोजगार देना नरेंद्र मोदी के बस की बात नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि 90 प्रतिशत कालाधन बैंकों में है।
विदेशों में है। केवल 6 प्रतिशत कालाधन देश से बाहर है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि राज्यसभा और लोकसभा में कालेधन वालों की लिस्ट सरकार ने क्यों नही रखी। उन्होंने कहा कि जिनके पास कालाधन भरा है, उसके साथ फोटो खिंचवाते हैं मोदी। कैशलेस के नाम पर भाजपा अपने खजाने भरने में जुटी है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के लोग नफरत और गुस्सा फैलाते हैं। पलिया में रैली को उन्होंने 27 मिनट संबोधित किया। उन्होंने कहा कि थारू और पूर्वाचल के लोगों को जमीन का हक दिलाएंगे। मेरा सपना है कि मेक इन उत्तर प्रदेश एक बड़ा ब्रांड बने।