ताज़ा खबरें
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

नई दिल्ली (आशु सक्सेना): समाजवादी पार्टी के रहनुमा मुलायम सिंह यादव 9 फरवरी के बाद सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। यह जानकारी मुलायम सिंह यादव ने आज संसद भवन में जनादेश के साथ बातचीत में दी। उनसे जब पूछा गया कि वह किसके लिए चुनाव प्रचार करेंगे ? उन्होंने कहा कि अपनी समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करूंगा। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि जब पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ है, तब क्या अलग अलग चुनाव प्रचार किया जाएगा। गौरतलब है कि मीड़िया रिर्पोट में लगातार यह बात सामने आ रही थी कि मुलायम विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे क्योंकि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन से नाराज हैं। दरअसल मुलायम सिंह यादव की राजनीति कांग्रेस विरोध से शुरू हुई है और वह आज भी कांग्रेस की तमाम नीतियों के विरोधी है। लेकिन जब भी धर्म निरपेक्षता का सवाल खड़ा हुआ है, तब मुलायम सिंह हमेशा कांग्रेस के पक्ष में खडे़ नजर आये हैं। यूपीए वन के दौर में सपा ने बाहर से सरकार को मुद्दों पर आधारित समर्थन दिया था।

संसद भवन में मुलायम सिंह से बातचीत के वक्त कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी भी मुलायम सिंह के साथ थे। उन्होंने मुलायम सिंह के चुनाव प्रचार संबंधी बयान पर कहा कि मुलायम सिंह अपनी बात पर अड़िग रहते हैं। आज हम राज्यसभा में उनके समर्थन से ही हैं। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने सपा कांग्रेस गठबंधन के पक्ष चुनाव प्रचार की जो बात कहीं है। उसे वह अमलीजामा पहनाएंगे। तिवारी ने कहा कि सपा कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में लहर है और यह गठबंधन 300 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करके अखिलेश यादव के नेतृत्व सरकार का गठन करेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख