देहरादून: उत्तराखंड में आठ संदिग्धों के घुसने की सूचना पर हाईअलर्ट जारी करते हुए तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है। वहीं अर्द्धकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। देहरादून के केंद्रीय संस्थानों और स्कूलों में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। मंगलवार सुबह डीजीपी ने बताया, राज्य में आठ संदिग्धों के घुसने का सूचना है। इसको देखते हुए राज्य की पुलिस, क्यूआरटी, एसओजी, विजीलेंस, एसटीएफ़ सहित हरिद्वार में तैनात सुरक्षा बलों को सघन तलाशी और संदिग्ध स्थानों पर दबिश के आदेश दिए गए गए हैं। राज्यभर में तलाशी और दबिश दी जा रही है।
इन संदिग्धों की तस्वीरें सीसीटीवी में क़ैद हुई हैं हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि यह सीसीटीवी कैमरे कहां हैं, जिससे इन संदिग्धों के बारे में सूचना मिली है। अभी तक एक संदिग्ध के देहरादून में होने की सूचना है, जिसकी तलाश के साथ राजधानी में सुरक्षा और चेकिंग बढ़ा दी गई है। मालूम हो कि राज्य के रुड़की क्षेत्र से बीते मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और स्थानीय पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ़्तार किया था, जिनके आतंकी संगठन आईएस से संपर्क होने की बात सामने आई है। इन संदिग्धों की गिरफ़्तारी के बाद से राज्य हाईअलर्ट पर है । मंगलवार को आठ संदिग्धों के राज्य में घुसने की सूचना से सुरक्षा और कड़ी कर दी गई।