देहरादून: विपक्षी भाजपा और बागी कांग्रेस विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की संलिप्तता दिखाने वाले स्टिंग आपरेशन के सामने आने के बाद वरिष्ठ भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने आज आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है और चारों तरफ शराब माफिया, खनन माफिया और भू माफिया खुले आम घूम रहे हैं। यहां एक बयान में खंडूरी ने कहा, ‘उत्तराखंड में मौजूदा कांग्रेस सरकार के राज में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। विधायकों को धन के बल पर अपने पक्ष में लाने का प्रयास किया जा रहा है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय चारों तरफ शराब माफिया, खनन माफिया और भू माफिया खुले आम घूम रहे हैं और उन्होंने खुली लूट मचा रखी है। पौड़ी गढ़वाल से सांसद खंडूरी ने कहा कि इस सरकार की भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की इच्छाशक्ति ही नहीं है और इसका फायदा उठाकर माफिया प्रदेश की लूट खसोट करने में लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये उनकी तत्कालीन सरकार ने वर्ष 2011 में एक सख्त लोकायुक्त कानून बनाया था जिसे विधानसभा से सर्वसम्मति से पारित करवा कर राष्ट्रपति को भेजा गया था जिसे उनकी सहमति भी मिल गयी थी। लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही उस पर रोक लगा दी।